विद्वत परिषद :
शिक्षा एवं समाज के अन्य ज्वलंत विषयों पर विचार कर उसके समाधान हेतु प्रयत्न किया जाता है। विद्वत परिषद में समाज के प्रबुद्जन , शिक्षाविदों को सम्मिलित कर, उनके माद्यम से चिंतन –मनन , गोष्ठियां एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि वे समाज को सही दिशा दे सके।